खरेला पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वालों को किया गिरफ्तार

19

कब्जे से आभूषण, तमंचा, कारतूस, मोबाइल और वाहन बरामद

महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में लूट एवं चोरी जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खरेला शिल्पी शुक्ला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 107/2023 धारा 392/323 भादवि की घटना के सफल अऩावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी।

जिसके क्रम में गठित टीम के व0 उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय व उ0नि0 रमेशचन्द्र त्रिपाठी द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1.विकाश पुत्र सन्तोष उम्र 20 वर्ष 2. शैलेन्द्र पुत्र देवकरन उम्र 19 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0 107/23 धारा 392/323 में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद मनचली पीली धातु व 01 अदद लाकेट पीली धातु व 01 अदद मोबाइल व 4,900/- रूपये नकद व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद हुयी।

अभियुक्त शैलेन्द्र पुत्र देवकरन उम्र 19 वर्ष के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 110/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व0उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय .उ0नि0 रमेशचन्द्र त्रिपाठी
3.हे0का0 मो0सरताज 4.का0 महेश प्रसाद
5.का0 चन्दन सिंह 6.का0 जीतेन्द्र कुमार गौतम गिरफ्तार अभियुक्तगण

रामदगी विवरणः-
विकास पुत्र संतोष उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना पनवाडी जनपद महोबा के कब्जे से गाडी न0 यू0पी0 95 V 8841 पल्सर रंग काला व एक अदद माला जिसमे ओम का लाकेट लगा है पीली धातु का तथा 2700 रुपये /- बरामद शैलेन्द्र पुत्र देवकरन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भटेवरा कला थाना चरखारी जनपद महोबा- जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व 02 कारतूस 315 बोर बरामद व एक अदद मोबाइल, एक अदद मनचली , पीली धातु का तथा 2,200 रुपये /- बरामद।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click