अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरखारी नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर चल रहे साप्ताहिक युवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिवसीय खेल – कूद प्रतियोगताएं आयोजित करायी गई। एबीवीपी चरखारी नगर इकाई के द्वारा शनिदेव खेल मैदान शेकनफाटक में गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई एवं विभिन्न प्रकार की खेल कूद प्रतियोगताएं आयोजित कराई गई सभी प्रतिभागी विजेताओं को सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताएं दौड़,भाला,तबा फेंक,कैरम,शतरंज,वेंडमिंटन,अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गई। जिसमे मुख्य अतिथि श्री आर. एन. मिश्रा तहसीलदार चरखारी मुख्य वक्ता श्री अपूर्व भदौरिया एबीवीपी जिला संगठन मंत्री महोबा, विशिष्ट अतिथि श्री उदित राजपूत विधायक प्रतिनिधि चरखारी,एवं श्री नरेंद्र सिंह सेंगर आरएसएस नगर शारीरिक शिक्षक प्रमुख,सचिन पाठक नगर मंडल अध्यक्ष,प्रदीप कुमार खरे कानूनगो चरखारी ,जीतू यादव सभासद टिलवापुरा, हरिसिंह कुशवाहा सभासद सुहरयांव, शशिकांत तिवारी सभासद अमरगंज,गरजन सिंह परमार सभासद रूपनगर,रामकिशोर प्रजापति सभासद हटवारा,पूर्व ब्लॉक निर्भय सिंह,अनिल कुशवाहा पूर्व प्रांत सह मंत्री समाजसेवी गुन्नी नन्ना घोष,रामकुमार,राम अवतार,बाबूलाल कार्यक्रम संयोजक पवन कुशवाहा (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) संचालन समिति प्रमुख इन्द्र कुमार कुशवाहा (पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य), व्यवस्था प्रमुख मोहित घोष (जिला संयोजक), सह प्रमुख भागीरथ रैकवार जी पूर्व नगर सहमंत्री,अनिल प्रजापति,देवेंद्र घोष,रंजीत,दिनेश कुशवाहा,खेमचंद,पुष्पेंद्र पाल प्रतियोगिता निर्णायक शिवम, हरगोबिन्द,लक्ष्मीप्रसाद,
विजेता शतरंज प्रथम स्थान करन कुशवाहा,द्वितीय सुरेंद्र ,तृतीय उमाकांत। दौड़ 100 मीटर छात्राएं प्रथम स्थान जूली,द्वितीय इच्छा, तृतीय प्रतीक्षा। दौड़ 100 मीटर छात्र प्रथम स्थान पुष्पेंद्र, द्वितीय अरवाज,तृतीय अर्ष पठान भाला फेंक छात्र प्रथम स्थान हरगोविंद, द्वितीय शिवम, तृतीय रोहित। तबा फेंक छात्र प्रथम स्थान रोहित,द्वितीय,लक्ष्मीप्रसाद, तृतीय श्रवण कुमार। कैरम छात्राएं प्रथन स्थान मालती,द्वितीय सिमरन, तृतीय इच्छा, कैरम छात्र भुमानीदीन मातादीन, मकरन। बैडमिंटन अन्य खेल प्रतियोगिताओं में जिसमे 90 ( नब्बे ) छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं कार्यकर्ता मनीष अहिरवार,आदर्श चक्रवर्ती,राजेश,जयकुमार,जीतेंद्र,शैलेंद्र,रोहित,अमित,जीतेंद्र, बृजेंद्र,हिमांशु कुशवाहा,दशरथ,रोहित प्रजापति,दीपक सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं लगभग पांच सैकड़ा दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
खेल – कूद प्रतियोगताएं आयोजित करायी गई
Click