गंग नहर में डूबने से युवक की मौत

39

रिपोर्ट – सन्दीप फ़िज़ा

लालगंज (रायबरेली) – कोतवाली क्षेत्र में साथियों के साथ घूमने गया युवक गंग नहर में डूबने लगा, साथियों की शोर-शराबे की आवाज सुन आसपास के लोगों ने नहर में डूब रहे युवक को बाहर निकालकर सीएचसी ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।डलमऊ कस्बे में स्थित चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल पर शनिवार को करीब सुबह 11:00 बजे अपने साथियों के साथ लालगंज तिकोना पार्क निवासी वारिस उर्फ नौशाद 22 वर्ष पुत्र आशिक अली अपने साथियों के साथ घूमने डलमऊ गया था। करीब आधे घंटे तक किले पर घूमने के बाद वह साथियों के साथ गंग नहर पर नहाने लगा देखते ही देखते नौशाद गहरे पानी में जाकर डूबने लगा इसी बीच साथियों ने बचाओ बचाओ की आवाज जोर जोर से लगाने लगे शोर-शराबे की आवाज सुन आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गंग नहर में डूब रहे युवक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक तीन भाई एक बहन हैं, जिनमें से आसिफ 12 वर्ष आरिफ 10 वर्ष बहन इस्तफा बानो प्राइवेट शिक्षक है नौशाद सबसे बड़ा था। मृतक युवक बाइक मैकेनिक था और उसके पिता सिलाई का कार्य करते हैं।

Click