गर्मी के दस्तक देते ही कस्वे मे पेयजल संकट गहराया

17

लाइन मैन के अभद्रता करने से उपभोक्ताओ मे आक्रोश।

पनवाङी/महोवा , कस्वे मे जल सस्थान द्धारा दी जा रही वाटर सप्लाई का हाल वद से वदतर वना हुआ है आलम यह है कि अलग अलग क्षेत्र एव मुहल्लो मे सप्लाई देने का समय व दिन निश्चित किया गया है इसके वावजूद उपभोक्ताओ को हफ्ते मे एक वार टोटियो से पानी मिल जाये वह अपना सोभाग्य मान लेते है। इसके वाद भी लाइन मैन द्धारा अधिक अति करने पर उपभोक्ता द्धारा शिकायत की गयी आरोप है कि महिलाओ से लाइन मैन अभद्रता पूर्ण वात की जिससे उपभोक्ताओ मे भारी आक्रोश व्याप्त है।

वताते चले कि पनवाङी को ग्राम पंचायत का दर्जा मिला हुआ है जवकि कस्वे की आवादी पच्चीस से तीस हजार की वनी हुयी है। सम्पूर्ण कस्वे मे पीने के पानी का एक मात्र साधन जल सस्थान की वाटर सप्लाई मिलने से वना हुआ है। वाकी पानी के स्त्रोत इण्डिया मार्का के हेन्ड पम्प स्थापित तो है परन्तु इसमे खारा पानी आने के सवव पीने योग्य नही है इसी कारण कस्वे मे पीने के पानी को लेकर त्राहि माम मची रहती है।

जल संस्थान का आलम यह है कि मुहल्ले वाई मुहल्ले को चार पाँच दिनो मे एक वार वाटर सप्लाई दी जाती है वह भी अर्ध रात्रि मे इसके लिए महिलाओ को पूरी रात्रि रतजगा करना पङता है और जो सौ गया वह पानी से वचित रह गया। अभी हाल ही मे सप्लाई की मैन लाइन फटने से उपभोक्ताओ को मिट्टी युक्त पानी सप्लाई मे मिलता रहा। गर्मी की दस्तक होते ही कस्वे मे एक वार फिर पेयजल संकट गहराते दिखने लगा मुहल्ला छोटे मिया वङे मियाँ के बाशिन्दो ने एक सप्ताह से टोटियो मे पानी न आने से आक्रोशित महिलाओ ने हल्ला वोल दिया जिस पर कनेक्शन धारक नफीसा आशा सुखिया ऊषा कच्छीआ शीलादेवी शाहजहाँ मूल चन्द्र सद्दाम मन्सूरी आदि ने आरोप लगा कहा कि लाइन मैन की अर्कमण्यता के चलते करीव एक सप्ताह से पानी की सप्लाई न छोङे जाने से पीने के पानी की विकराल समस्या होने पर सभी मुहल्ले वासियो ने शिकायत की आरोप है कि लाइन मैन ने महिलाओ से अभद्रता पूर्ण वात की लाइन मैन के उपरोक्त व्यवहार से उपभोक्ताओ मे भारी आक्रोश व्याप्त है आक्रोशित उपभोक्ताओ ने दूरभाष पर जे ई से वात कर लाइन मैन को हटाने की माँग की है न हटने पर सङको पर आकर धरना प्रर्दशन करने की वात कही है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click