गांव-गांव जाकर किया जा रहा सेनेटाइजेशन का कार्य, दवाएं भी की जा रहीं वितरित उन्नति फाउंडेशन

22

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

लालगंज (रायबरेली)सरेनी क्षेत्र!कहते हैं ।कि किसी भी नेक कार्य को करने के लिए ओहदा मायने नहीं रखता है बल्कि अपनों के लिए कुछ कर गुजरने का दिल में जज्बा होना चाहिए!एक ऐसी ही मानवता की मिशाल पेश कर रहा है बैसवारा उन्नति फाउंडेशन!जी हाँ,जब देश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है और लोगों को सहायता की अति आवश्यकता है और ऐसे में अपनों को बचाए रखने की भी चिंता लोगों को सता रही है तो वहीं दूसरी ओर जनता के हमदर्द जनप्रतिनिधि अपने-अपने घरों में कैद हैं!जनप्रतिनिधियों में जरा सा भी अपनी जनता के प्रति मोह नहीं दिख रहा है और न ही उन्हें जनता का दुख दर्द दिखाई व सुनाई पड़ रहा है!वहीं दूसरी ओर बैसवारा उन्नति फाउंडेशन द्वारा लगातार गांव-गांव जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और लोगों को नि:शुल्क दवाइयाँ,मास्क व सेनेटाइजर वितरण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है!इसी कड़ी में सोमवार को बैसवारा उन्नति फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आमोद सिंह व प्रदेश सचिव शुभम राजपूत उर्फ बासु की उपस्थिति में मलकेगांव व बेहटा कलां गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज कराया गया व उक्त गांव के लोगों को नि:शुल्क दवाइयाँ,मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए साथ ही साथ ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए सावधानियां बरतने की अपील की गई!बैसवारा उन्नति फाउंडेशन द्वारा निरंतर किए जा रहे जनहित के कार्यों को देखने के बाद भी जनप्रतिनिधि सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं और जनता की सुरक्षा व आवश्यकता के प्रति संवेदनहीन नजर आ रहें हैं!यह कहना कदाचित गलत नहीं होगा कि जनप्रतिनिधि आपना काम बनता भाड में जाए जनता की कहावत को चरितार्थ करते हुए नजर आ रहें हैं,लेकिन शायद वह यह नहीं जान रहें हैं कि यह जनता है सब देख रही है और समझ भी रही है!इस मौके पर बैसवारा उन्नति फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष आमोद सिंह ने कहा कि बैसवारा उन्नति फाउंडेशन लगातार सेवा कार्य के माध्यम से कोरोना काल में लोगों को जागरूक कर रहा है!बैसवारा उन्नति फाउंडेशन का मुख्य मकसद लोगों को सुरक्षित रखा जाए और लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हमारी ओर से एक छोटी सी पहल की गई है!पूर्व में भी बैसवारा उन्नति फाउंडेशन द्वारा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी गई है और कई जनहित के कार्यों को संपादित किया जा चुका है!इस अभियान में भैरो सिंह,गुड्डू भदौरिया,गोलू भदौरिया,डब्लू सिंह,हर्षित भदौरिया,बलवंत सहित कई लोग उपस्थित रहे!

Click