गेंहू की फसल को भारी नुकसान

54

महराजगंज रायबरेली , बीती रात्रि तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम भारी बारिश के कारण मुख्य गेंहू की फसल को भारी नुकसान हुआ है वही भरी बारिश व तेज हवाओं के कारण किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई। खेत में खड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। बताते चले की बीती सोमवार की देर रात तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश से गेंहू की फसल गिर गई साथ ही अन्य कई फैसलो को नुकसान पंहुचा है जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही वही क्षेत्र के ओथी गांव सहित कई इलाकों में ज्यादा बारिश होने से किसान के गेंहू गिर गए जिससे पौधे सड़ने की उम्मीद है वही मंगलवार सुबह किसान जब खेत पहुंचा तो उसकी ज्यादा फसल उगाने की उम्मीद पर पानी फिर गया।वही क्षेत्र के किसानों का कहना है की इस बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में खड़े गेहूं के पौधे गिर गए हैं बारिश के कारण खेतों में पानी जमा होने से पौधे सड़ने की उम्मीदें हैं पिछले साल गेहूं के बेहतर दाम मिलने से किसानों ने अधिक रकबे में गेहूं की खेती की थी वही किसान ऋतुराज सिंह,सियाराम,रामनरेश ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल अचानक तेज हवा व भारी बारिश से खेतों में गिर गई है उन्होंने कहा कि पौधे अगर खेतों में गिरते हैं तो दाने काले पड़ जाते हैं और उपज में कमी आती है व पिछले दिनों गेहूं की कीमत ज्यादा होने के कारण इस बार अधिक रकबे में गेहूं की फसल लगाई थी।वही गेहूं ,सरसो आलू,टमाटर सहित कई फसल व सब्जियों को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click