- पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद
- ऐसी परीक्षाएं बच्चों के लिए बेहद ज़रूरी हैं : शैलेंद्र अग्निहोत्री
लालगंज, रायबरेली। सरेनी में रविवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोच्च व शिक्षा में अग्रणी संस्थान सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज में ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह,स्पेसिफिक वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी की प्रबंधक कु० संजना तिवारी एवं परीक्षा संयोजक नीरज कुमार,सुरेश कुमार,प्रवीण दीक्षित,रिया सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआय़
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में संयुक्त रूप से समाजसेवी व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र अग्निहोत्री एवं डॉ० मनीष मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि व डॉ० ओम प्रकाश,विकास दीक्षित,रामप्रकाश चक्रवर्ती,अजय सिंह,पंकज श्रीवास्तव,शुभम सचान बतौर विशिष्ट अतिथि एवं वीर प्रताप सिंह,मणिशंकर त्रिपाठी, दयाशंकर शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान अभिभावक भी मौजूद रहे!
उल्लेखनीय है कि बीती 12 फरवरी 2023 को यह प्रतियोगिता तीन परीक्षा केंद्रों सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज बेनीमाधवगंज,ममता विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज सेमरी चौराहा व आलोक विद्यालय लालगंज में कराई गई थी! इस परीक्षा में लगभग 900 छात्रों ने भाग लिया था!जिसमें तीन अनुभाग क्रमश: जूनियर,हाईस्कूल व इंटर को पुरस्कार वितरित किया गया!
सभी बच्चों में सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कॉलेज बेनीमाधवगंज के छात्र आदर्श शर्मा को प्रथम पुरस्कार कंप्यूटर सेट,बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल पाल को द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट फोन एवं सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कॉलेज बेनीमाधवगंज की छात्रा कोमल को तृतीय पुरस्कार रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया!
जूनियर अनुभाग में प्रथम ममता विद्या मन्दिर गर्ल्स इण्टर कॉलेज सेमरी चौराहा की छात्रा दिव्या,हाईस्कूल अनुभाग में प्रथम सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज की छात्रा अंशिका यादव एवं इंटरमीडिएट अनुभाग में प्रथम सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज बेनीमाधवगंज की छात्रा आयुषी सिंह को रेंजर साइकिल से पुरस्कृत किया गया!
अनुभागों में द्वितीय एवं तृतीय आए हुए बच्चों को बैग देकर पुरस्कृत किया गया!इसके अतिरिक्त 23 अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया!इस परीक्षा में प्रत्येक प्रतिभागी परीक्षार्थी को पुरस्कृत कर उनका हौसलाअफजाई किया गया!इस अवसर पर समस्त अभिभावक एवं बच्चे अत्यधिक उत्साहित रहे!
वहीं बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे शैलेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि कम उम्र में ही प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने का अनुभव दिलाने के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल बच्चों को आगे चलकर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग का अनुभव मिल सकेगा!इससे उनमें परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का डर नहीं होगा!ऐसी परीक्षाएं बच्चों के लिए बेहद जरूरी हैं!
साथ ही साथ कहा कि बच्चों में प्रतिभा जागृत करने एवं उनके अंदर की हीन भावना को तोड़ने के लिए उन्हें एक स्थल पर लाकर सामूहिक रूप से यह कार्यक्रम सराहनीय है!ईस बाबत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया!वहीं कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से राजबहादुर यादव व विनय पांडेय द्वारा किया गया!
इस दौरान सहयोगी अध्यापकों में प्रधानाचार्य कामता प्रसाद,टी.एन. सिंह,विजय शंकर पांडेय,उमेश,कमला शंकर,आदेश,अंकिता सिंह,प्रिया,प्रियंका,सोनाली,गोल्डीएवं आयुषी उपस्थित रहीं!
छात्र-छात्राओं में दिखा था गज़ब का उत्साह
12 फरवरी 2023,रविवार छुट्टी का दिन,बावजूद छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा था!ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा में पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया!विगत वर्ष परीक्षा के उपरांत परीक्षा परिणाम बेहतर लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया था और उनका हौसलाअफजाई किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष भी बच्चों ने अच्छी मेहनत व लगन के साथ एक दूसरे को अपना प्रतिद्वंदी मानते हुए तैयारी की व मेधावी छात्र की श्रेणी में आते हुए पुरस्कृत होने का सपना संजोए हुए उसे सच किया!
- संदीप कुमार फिजा