महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के हसनगंज मजरे ओया गांव स्थित गुरुवती पब्लिक स्कूल में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय लखनऊ द्वारा एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 83 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया।
शनिवार को नेत्र शिविर का उद्घाटन करने आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने अपने संबोधन कहा कि आँख से ही हमें वस्तु का ‘दृष्टिज्ञान’ होता है। दृष्टि वह संवेदन है, जिस पर मनुष्य सर्वाधिक निर्भर करता है।
ग्रामीण क्षेत्रों मे नेत्र रोगियों के लिए शिविर लगवाकर इलाज करवाना पुनीत कार्य है। इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। इंदिरा गांधी आई हास्पिटल की चिकित्सकों की टीम ने शिविर में 83 नेत्र रोगी का परीक्षण किया।इस दौरान 21 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
चिन्हित मरीजों को 10 मार्च को आपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ खां, प्रभारी आर के सिंह, जेपी त्रिपाठी, उमेश यादव,सफीर खां,शिव बहादुर, तौफीक खां, राजेन्द्र मौर्या, विजय पटेल, ज्ञानचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट