आज प्रशासन की सख्ती से नहीं पहुंच सके श्रद्धालु तीर्थ यात्री चित्रकूट
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन भूमि पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते लगाई गई प्रशासनिक रोक के कारण लगातार पांचवीं बार श्रद्धालु तीर्थ यात्री चित्रकूट पहुंचने से वंचित रह गये। चित्रकूट में प्रति माह लगने वाली अमावस्या मेला के अवसर पर यहां लाखों श्रद्धालु तीर्थ यात्री आते हैं। जो मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद कामदगिरि की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगाते हैं। लेकिन पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन और अब अनलॉक होने के बावजूद प्रशासनिक सतर्कता के चलते लगाई गई रोक के कारण इस बार तीर्थ यात्री चित्रकूट नहीं पहुंच सके। तीर्थ यात्रियों को चित्रकूट में आने से रोकने के लिए जगह – जगह पर बेरिकेटिंग लगा कर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही विशेष सूचना पट भी लगवाए गए हैं। आज अमावस्या मेला क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों को चित्रकूट में आने से रोकने के लिए की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एस डी एम मझ़गवां हेमकरण धुर्वे भी पहुंचे। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।