चोरियों का खुलासा करने को दिया ज्ञापन

17

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बांदा— शहर के आजाद नगर मोहल्ले में 1 सप्ताह पूर्व विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता के सूने घर में हुई दुस्साहसिक बड़ी चोरी का खुलासा नहीं हो पाने से क्षुब्ध संगठन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन दिया और अविलंब चोरी का खुलासा करने की मांग की। अपर एसपी ने शहर कोतवाल व कालू कुआं पुलिस चैकी प्रभारी को 24 घंटे के अंदर चोरी का राज पास करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति के सदस्य मीडिया कर्मी मंजुल मयंक शुक्ल के निवास में हुई दुस्साहसिक चोरी में बदमाश लाखों के जेवरात और नकदी ले गए थे संदिग्ध अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारियां भी दी गई लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नहीं हुआ। नतीजतन मोहल्ले वासियों में पुनः किसी बड़ी अपराधिक घटना की आशंका से दहशत व्याप्त है। ज्ञापन देने में महासंघ जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Click