रायबरेली। छठ पर्व पर तैयारियों का जायजा लेने निकली नगर पालिका अध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव व सिटी मजिस्ट्रेट, आज नगर पालिका क्षेत्र के सई नदी तट व शहीद स्मारक एवं राजघाट पर नगर पालिका के द्वारा छठ पर्व को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष ध्यान देते हुए मनाने की तैयारियों का जायजा लिया।
छठ पर्व की आस्था लोगों में अधिक है जिससे उसकी तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने अधिशासी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा से विशेष साफ-सफाई छठ के अर्थ दैनिक स्थानों को सुंदर एवं सुरक्षित तरीके से स्थापित करने के दिशा निर्देश दिए।
और कहा कि नगर पालिका द्वारा सभी कर्मचारी अधिकारी इस व्यवस्था में लगे हुए हैं और किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने पाएगी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव भी उनके साथ मौजूद रहे ।
और उन्होंने भी व्यवस्था का निरीक्षण किया रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वयं पहुंच कर सभी जगह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उनके साथ अधिशासी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा, सहायक अभियंता जमुना प्रसाद एवं विधायक प्रतिनिधि विक्रम श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायक भी भारी संख्या में थे।