छात्रा बनी चौकी प्रभारी

7

 


बेलाताल ( महोबा )
महिला सशक्तिकरण के तहत नगर की एक बेटी को पुलिस विभाग ने एक दिन के लिए चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा . नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा एंजिला को मिशन शक्ति के तहत बेलाताल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया .
चौकी प्रभारी एंजिला ने चौकी पर आए पीड़ितों की फरियाद सुनी और उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया . चौकी प्रभारी एंजिला ने चौकी क्षेत्र में अपराध की जानकारी ली . अभिलेखों का अवलोकन कर उनका रखरखाव देखा . ड्यूटी रजिस्टर चैक कर मिलान भी किया . चौकी प्रभारी एंजिला ने नगर में पैदल गश्त करते हुए बैंको को चैक किया . बिना मास्क के निकल रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए . महिलाओं को अपराध के प्रति जागरूक कर विभिन्न महिला हेल्प लाइनों के बारे में विस्तार से बताया और लोगो को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया. गौरतलब है कि एंजिला के मां अफरोज खातून शिक्षिका हैं . एंजिला के अनुसार यह बहुत बडा दायित्व है . अब उसकी बडी होकर आईपीएस आफीसर बनने की तमन्ना है . ताकि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर वह काम करे .

Click