राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। कोरोना महामारी को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नगर में जन जागरण रैली निकालकर नगर वासियों को इस महामारी से बचाव के उपाय बताए, इस दौरान नगर के सोनी गंज मोहल्ले में लोगों ने अपनी-अपनी छतों से उन पर पुष्प बरसा करके भव्य स्वागत किया।
सोनी समाज के लोगों ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए दूरी बनाए रखते हुए तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अवध सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव, नायब तहसीलदार, शिक्षक इरफान खान, अनीष का भी फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा नगर के सफाई नायक तथा उनके साथ चल रहे सफाई कर्मचारियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया।
उप जिलाधिकारी मोहम्मद आवेश के निर्देश पर तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा एवं उनकी टीम के साथ कोरोनावायरस के बचाव के लिए तरह तरह के उपाय किए जा रहे हैं। तहसील क्षेत्र में कोई भूखा ना मरने पाए इसके लिए गरीब परिवारों को प्रतिदिन गरम खाना खिलाने के साथ खाना बनाने की सामग्री निःशुल्क वितरण की जा रही है। इस कार्य में तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा क्षेत्राधिकारी अवध सिंह प्रतिदिन गरीब परिवारों में पहुंचकर सामग्री वितरण कर रहे हैं। इसके अलावा नहाने के लिए डिटॉल साबुन वितरण किए जा रहे हैं। इसी कार्यों को देख कर नगर के सोनी गज मोहाल के लोगों के द्वारा कल सोनी गंज मोहाल में राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस टीम का जिसका नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक उपमन्यु यादव कर रहे थे का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया एवं संपूर्ण मोहन वासियों ने अपनी छतों से पुष्प वर्षा की।