जनता के भरोसे को करुंगा पूरा – रमेश सिंह

23

प्रधान बनते ही कोटेदार को साफ लहजे में कहा, वजन और रेट से नहीं है कोई समझौता – रमेश सिंह
ग्राम सभा की भूमि को दंबगो से मुक कराना मेरा कर्तव्य प्रधान रमेश सिंह
जिला प्रशासन नहीं कर रहा है सहयोग
आदेश के बाद भी नहीं हुई अभी तक खाली जमीन
अपना एक ही प्रयास रहेगा सर्वोपरि गांव का विकास रहेगा बुराइयां जिंदो की होती है मुर्दों की नही -ग्राम प्रधान रमेश प्रताप सिंह
पांच बिस्वा जमीन आमजनमानस की सुरक्षा के लिए कराई गई है उपलब्ध जहां पर होगा पुलिस चौकी का निर्माण जिससे अराजक तत्वों पर हो सकेगी कार्यवाही — रमेश प्रताप सिंह
जिले के मांधाता विकासखंड के अंतर्गत पूरे लाल ग्राम प्रधान से अन्य प्रधानों को लेनी चाहिए सबक।
देश आजाद होने के बाद से जिस गांव में विवाद होने के कारण जहां थी रास्ते की बड़ी समस्या प्रधान बनते ही लगभग दर्जन भर से अधिक बनवाए गए चक मार्ग और सेवक बनकर कर रहा हूं वादा पूरा — प्रधान पूरे लाल
दो आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अंतेस्थि स्थल, पानी की टंकी की हो चुकी है स्वीकृति गांव में होगा जल्द ही होगा निर्माण
पूरे लाल का प्रधान बनते ही रमेश प्रताप सिंह कोटे पर हो रही अवैध वसूली पर लगाया था फुल स्टॉप
मांधाता विकास खंड के अंतर्गत पूरे लाल गांव के निर्वाचित हुए है प्रथम बार प्रधान रमेश प्रताप सिंह

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click