- नेशनल डेस्क-एक बार फिर जनता को सिलेंडर का बड़ा झटका लगा है. अब आप सोच रहे होंगे सिलेंडर से जनता को कौन सा झटका लगने वाला है तो आइए हम चाहते हैं आपको माजरा दर्शल है क्या आपको बताते चले तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी.
इसी महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे.
वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी कुल मिलाकर अब आपको सिलेंडर के लिए जेंब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी
Click