जनपद में विधानसभा निर्वाचन शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

10

जनपद में मतदान समाप्ति तक 52.65 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग किये,
—————
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रेक्षकगणों ने भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का लिया जायजा,
————–
मॉडल सखी व पिंक बूथ मतदान केन्द्र के बने आकर्षक केन्द्र, लोगों ने मतदान करने के साथ ही ली सेल्फी,
—————
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इन्तजाम,
————–
मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड ग्लब्स, सैनेटाइजर, मास्क सहित अन्य मूलभूत सुविधायें रही उपलब्ध
————–
कन्ट्रोल रूम में मतदान से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया गया निस्तारण
————–
प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आज जनपद प्रतापगढ़़ में निर्वाचन प्रक्रिया बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। जनपद में मतदान समाप्ति तक 52.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा 244-रामपुरखास में 53.25 प्रतिशत, 245-बाबागंज में 49.56 प्रतिशत, 246-कुण्डा विधानसभा में 52.12 प्रतिशत, 247-विश्वनाथगंज में 50.5 प्रतिशत, 248-प्रतापगढ़ सदर में 52.25 प्रतिशत, 249-पट्टी में 56.6 प्रतिशत व 250-रानीगंज में 54.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। 7वों विधानसभा क्षेत्रांं से निर्वाचन के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना अनुसार मतदान पूरी तरीके से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तजाम रहे। मतदान केन्द्रों पर मॉडल सखी व पिंक बूथ आकर्षक केन्द्र बने रहे, लोगो ने मतदान करने के साथ ही सेल्फी भी ली। प्रांतः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किये। महिला, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने भी इस लोकतंत्र क महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये। मतदान केन्द्रों पर बने हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड ग्लब्स, सैनेटाइजर, मास्क सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रही जिनका मतदाताओं ने उपयोग किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अन्य अधिकारियों ने लगातार विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विधानसभा रामपुरखास के माननीय सामान्य प्रेक्षक के0 राजेश, बाबागंज के सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री, कुण्डा के सामान्य प्रेक्षक एलेक्स वी0के0 पॉल मेनन, विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन, प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक रमन एस0ए0, पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर एवं रानीगंज के सामान्य प्रेक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपने अपने क्षेत्रांं में भ्रमणशील रहकर मतदान का जायजा लिया। इसके अलावा सातों विधानसभाओं हेतु नामित पुलिस प्रेक्षक अनूप कुरूविल्ला जॉन व विधानसभा रामपुरखास, बाबागंज व कुण्डा की व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर तथा विधानसभा पट्टी, विश्वनाथगंज, सदर व रानीगंज के व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्रनाथ ने भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने 7वों विधानसभा क्षेत्रों का पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ तुफानी दौरा करते हुये मतदान का जायजा लिया और मतदान अधिकारियों और सुरक्षा मे लगे बलों को आवश्यक निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने आज के दौरे में जिला पंचायत स्थित मॉडल बूथ, मतदान केन्द्र चिलबिला, महुली, मॉडल बूथ नगर पंचायत पट्टी, जामताली, अमरगढ़ स्थित बूथों का निरीक्षण करते हुये दिशा निर्देश देते रहे। मतदान केन्द्र उड़ैयाडीह के बाहर लगी अनावश्यक भीड़ को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा सचेत किया कि मतदान करने के बाद सीधे घर जाये। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र के बाहर अनावश्यक भीड़ कदापि न होने दे। इसी तरह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र सुखपालनगर, मोहनगंज, जेठवारा, डेरवा, कुण्डा, मऊदारा, बुलाकीपुर, करेंटी, पूरेधनऊ, रहवई, चौसा, शेखपुर आसिक, बहादुरपुर, बाबूगंज, मवई, मानिकपुर, विसहिया स्थित बूथों का निरीक्षण करते हुये मतदान केन्द्र जहानाबाद पहुॅचे। जहानाबाद बूथ पर प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं ने बताया कि यहां पर शान्तिपूर्ण मतदान चल रहा है कोई शिकायत नही है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बेंती स्थित मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा वहां बाग में भीड़ लगाये हुये लोगों को मतदान के बाद तुरन्त घर जाने के लिये कहा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ निरन्तर विधानसभा के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहे तथा कुण्डा बाजार में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुये दुकानदारों को सचेत किया कि सायंकाल 6 बजे के बाद ही दुकान खोली जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर मतदान के दौरान प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया, टोल फ्री नम्बर 1950 तथा सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों से त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम द्वारा वेबकास्टिंग हेतु चिन्हित बूथों का टीम द्वारा अनवरत अनुशीलन किया गया।
मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने कुण्डा विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
सायंकाल से पोलिंग पार्टियों के मुहली मण्डी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में ई0वी0एम मशीन के व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री एवं अभिलेख के जमा कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। विधानसभावार अलग टेबल लगाकर ई0वी0एम0 मशीन जमा करने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी थी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी महुली मण्डी में बने विधानसभावार बने काउण्टरों की सतत् निगरानी करते रहे।
——————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click