लालगंज (रायबरेली) , सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निसगर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड़ की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गांव निवासी श्याम विलास त्रिवेदी (48) अपने मित्र राम शुक्ला के साथ बाइक से शुक्रवार की शाम को हरीपुर गांव स्थित कामेश्वर मंदिर में चल रही यज्ञ में शामिल होने गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे तिवारीपुर खुर्द गांव के निकट गांव के ही शिवानंद, आशुतोष, शशांक और रंजीत सिंह ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से श्याम विलास को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अधेड़ की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
जमीनी रंजिश में पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या
Click