जमीन दूसरी बैनामा दूसरे का ठग लिये 9 लाख

15

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

डलमऊ (रायबरेली) । डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रहने वाले एक डाक्टर व उसकी पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने वाले 5 लोगों पर महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जालसाजियों के द्वारा सीएचसी डलमऊ में तैनात एक चिकित्सक व उसकी पत्नी को जालसाजी करते हुए पहले तो उसे भ्रामक जानकारी देकर जमीन का बैनामा किया। मामला धोखाधड़ी का उजागर होने पर लिए गए पैसे भी देने में आनाकानी करते रहे। चिकित्सक की पत्नी आरती चौरसिया ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि कृष्ण स्वरूप, हिमांशु गौड़, गुड्डू गौड, अरविंद कुमार गौड़ के द्वारा उनको आवासीय प्लाट का बैनामा किया गया था लेकिन जिस प्लाट को भौतिक रूप से दिखाया गया वह नगर पंचायत के सुरक्षित जमीन थी जब वह उस पर निर्माण कार्य करवाने लगे तब राजस्व विभाग द्वारा रोक लगा दी गई तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई इस पर चिकित्सक व पत्नी ने लोगों से उनके द्वारा लिए गए। ₹900000 वापस किए जाने की बात की लेकिन पैसे देने के लिए राजी नहीं थे। काफी जोर दबाव के बाद सुलह समझौते पर ₹500000 दिए गए शेष ₹400000 फिर देने की बात कही, लेकिन अब उनको शेष पैसे वापस ना मिलने पर कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि चिकित्सक के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Click