रायबरेली। बीते गुरुवार को जमुरवां गांव में प्रार्थना सभा कर रहे चार युवकों को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के बाद उनके समर्थन में उतरे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी ने दलित उत्पीड़न का आरोप लगा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तहसील पहुंच जमकर हंगामा काटा।
काफी देर हंगामा व भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाने के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने एवं आरोपियों को तत्काल रिहा कराये जाने की मांग की। मामले में तहसीलदार ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि काफी दिनों से जमुरवां गांव में प्रार्थना सभा लगा गांव की अशिक्षित महिलाओं व पुरुषों का ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप हिंदू संगठनों द्वारा लगाया जा रहा था।
मामले में नजर लगाये हिन्दू संगठनों के सदस्य गुरूवार को प्रार्थना सभा पहुंचे जहां पर प्रार्थना सभा करा रहे सदस्य इधर उधर भागने लगे। इस दौरान अपनी कार से भागने का प्रयास कर रहे चार युवकों को रोककर संगठन के लोगों ने पूछताछ की और पुलिस को बुला उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने सुरेश मौर्य की तहरीर पर चारो युवकों के विरूद्ध धर्म परिवर्तन सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मामले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी आरोपियों के समर्थन में उतर आये और दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भाजपा पर हमलावर हो गये और आरोपियों को तत्काल रिहा करने की मांग की।
उपजिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए काफी देर इन्तजार के बाद सुशील पासी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार अनिल पाठक को सौंपा।
ज्ञापन में सुशील पासी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने व आरोपियो को न्याय देने की मांग की। मामले में एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने ज्ञापन लेते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
जाति विशेष की आड़ में राजनीति चमकाने उतरे कांग्रेस प्रदेश महासचिव
एक बार फिर सुशील पासी का जाति विशेष का प्रेम सामने आया है। खुद को सर्व समाज का नेता बताने वाले सुशील पासी ने कुछ माह पूर्व धर्म परिवर्तन कराने के मामले में भेजे गये युवकों की पैरवी तो नही की परन्तु इस बार जातिविशेष के युवको के फंसने पर उनके समर्थन में उतरकर धरना प्रदर्शन व आर पार की लड़ाई की चेतावनी दे डाली।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मुर्दा बाद के लगे नारे।
धर्म परिवर्तन कराने वाले युवकों के समर्थन में उतरे कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी व उनके समर्थकों द्वारा खुले आम योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। इस दौरान कोतवाली पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के मुर्दाबाद के नारे को सुनकर भी अनसुना करते हुए मूकदर्शक बने रहे। क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने योगी मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाने वालों पर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट