जमे दीवान क़ी कारगुजारियों से त्रस्त व्यापारियों ने दीवान के खिलाफ खोला मोर्चा

29

महराजगंज रायबरेली
चार वर्षो से जमे दीवान (मुंशी) क़ी कार्यगुजारियो से त्रस्त व्यापारियो ने खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार हो रहे उत्पीड़न को लेकर व्यापारियो ने क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी को ज्ञापन देकर मुंशी क़े खिलाफ कार्यवाही क़ी मांग क़ी है। अन्यथा क़ी स्थिति में व्यापारियो ने आन्दोलन क़ी चेतावनी भी दी है।

 

बताते चले क़ी सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल क़ी अगुवाई में व्यापारियो ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा है क़ी कोतवाली में 20/05/2016 से तैनात मुंशी नरेन्द्र कुमार लगातार व्यापारियो का उत्पीड़न कर रहा। व्यापारियो को चालान क़े नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली भी कर रहा। लाक डाउन क़े दौरान जहां व्यापारी परेशान है वही पुलिसिया रौब दिखा कर छोटे बड़े दुकानदारो से वसूली का दबाव दीवान द्वारा बनाया जा रहा । व्यापारियो नेता रिंकू जायसवाल ने कहा क़ी यदि दीवान क़े खिलाफ कार्यवाही ना हुई तो कस्बे सहित क्षेत्र का व्यापारी सडको पर उतर कर आन्दोलन क़े लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन क़ी होगी।

अशोक यादव रिपोर्ट

Click