प्रतापगढ़ लक्ष्मणपुर ब्लॉक के अंतर्गत प्रमुख श्रीमती प्रेमलता सिंह की प्रेरणा से डॉक्टर राकेश सिंह एवं समाज के संभ्रांत व्यक्तियों की ओर से एक शिव मंदिर की स्थापना हुई जिसमें भगवान शिव उनके परिवार माता पार्वती गणेश जी कार्तिकेय जी और हनुमान जी का बहुत ही सुंदर श्री विग्रह विराजित किया गया। जनपद एवं बाहर से अनेक संभ्रांत व्यक्तियों ने आकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करके प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर डॉ राकेश सिंह द्वारा क्षेत्रीय विधायक जीत लाल पटेल, दासानुदास ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास, सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रतिनिधि उनके छोटे भाई दिनेश गुप्ता, संगीतज्ञ मधुकर जी, तूफान सिंह को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि मोदी और योगी जी की सरकार धर्म और सत्य की रक्षा के लिए कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो भारत अखंड हो गौ हत्या बंद हो होना चाहिए।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि यह पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की जन्म स्थली है और पंडित जी ने अपने निज निवास पलटन बाजार में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के नेतृत्व में शिव मंदिर की स्थापना किया था। डॉ राकेश सिंह भी पंडित जी के बताए रास्ते पर चलकर शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करके कम से कम शुल्क में बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और आज शिव मंदिर की स्थापना भी आपने किया।
ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रेमलता सिंह एवं निर्वाचित वी डी सी तथा प्रधान गण बधाई के पात्र हैं। जिनकी सहमति से इस मंदिर का निर्माण हुआ। इस कार्यक्रम से क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
जय श्रीमन्नारायण
Click