जलजीवन मिशन के तहत मान्धाता में  स्वयं सहायता जलसखी हुआ प्रशिक्षण

113

सभी ने जल संचयन करने व दोहन से बचने का लिया संकल्प, निकाली रैली


प्रतापगढ-जनपद में मान्धाता के ब्लॉक सभागार में जलजीवन मिशन के तहत दो दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन आयोजक -जानकी प्रसाद मेमोरियल  रिसर्च एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा व प्रायोजक-राज्य पेयजल स्वक्षता  मिशन लखनऊ, उत्तर-प्रदेश नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर -प्रदेश के निर्दशन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता  ब्लॉक के नफीश अहमद आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रवंधक की  अध्यक्षता मेंआयोजित प्रशिक्षण में  ब्लॉक के सभी जल सखी की  गरिमामयी उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एवं एजूकेशनल ट्रस्ट के शिवा तिवारी के संयोजन में आयोजित किया गया व जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एवं एजूकेशनल ट्रस्ट के मास्टर ट्रेनरो द्वारा सखी दीदीयों   प्रशिक्षित किया गया। सर्वप्रथम नफीश अहमद द्वारा  फीता काटकर,मां सरास्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस अवसर पर सीयलपी अध्यक्ष श्रीमतीमंजू देवी मौर्याने व्यख्यान के माध्यम से  महिलाओं को जागरूक किया, इस अवसर पर अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी अवनीश मिश्रा ने जल बचाने का संकल्प व  जलमिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुऐ जल के दोहन से होने वाले  क्षति पर चर्चा किया वही जल बचाने  के लिए जागरूक किया समूह की महिलाओं ने जल बचाने का संकल्प लेते हुए जल के संरक्षण हेतु एक जागरूकता रैली निकाला। इस अवसर ,मास्टर ट्रेनर अजय कुमार, वरुण पाठक चंद्रेश, रामलाल, शहेंशाह, प्रिन्स, दिनेश यादव, रामचंद्र प्रजापति व अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Click