जल विहार मेला की अंतिम शाम आर्केस्ट्रा के नाम रही

30

गीत, संगीत व नृत्य से सराबोर कार्यक्रम में झूमे दर्शक

कुलपहाड़, महोबा। किशोर जू महाराज जलविहार मेला महोत्सव की अंतिम शाम आर्केस्ट्रा के नाम रही। भोपाल से आए आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों ने गीत संगीत व नृत्य से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

हार्मनी ग्रुप के सिंगरों द्वारा विभिन्न गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को नाचने को मजबूर कर दिया। वहीं दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन ‌किया।

नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम दिन भोपाल के कलाकारों ने फिल्मी गीत व भजन सुनाकर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। गायक नितेंद्र नंदेश्वर, सुनील शुक्रवारे, रानी दुबे ,गौरव श्रीवास्तव, आशी द्विवेदी ने भजन “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है” माता जिनको याद करे वे लोग निराले होते हैं”। वहीं फिल्मी गीत “हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम” तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती नजारे हम क्या देखें” आदि प्रस्तुतियों से दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर आनंद उठाया। संगीतकार संदीप वर्मा ,पवन दुबे , वेद प्रकाश, अर्श खरे ने बेहतरीन साजबाज से जनता का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में नगर के समस्त चिकित्सकों का चैयरमेन वैभव अरजरिया द्वारा अंगवस्त्र ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर फूल माला से सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद गंगाचरन राजपूत, एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संचालन नीतेन्द्र चौबे ने किया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कबरई शिवपाल तिवारी, मेला संरक्षक राकेश अरजरिया, डॉ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, योगेश चतुर्वेदी, अभिषेक रावत, प्रवीण सुल्लेरे, मानवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव एडवोकेट, तुलसीदास आदि लोग मौजूद रहे।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click