जल निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने

25

नहर विभाग की लापरवाही से कही जमीन न हो जाए पुल

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी- विकास क्षेत्र सिंहपुर के अंतर्गत भवानीपुर रजबहा पर बना पुल पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे नहर विभाग अंजान बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मियागंज व गोपालपुर के बीच से निकला गंदा नाला पर बना पुल के पिलर नहर खुदाई से गिर गए हैं। जो अब हवा में लटक रहा हैं। इस पुल से लोगों का आना जाना लगा रहता है। यह एक अचंभो वाली बात है जो चार सपोर्ट की जगह पर मात्र दो सपोर्ट से ही पुल रुका हुआ है। जो एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है। इतना ही नहीं दोनों किनारे के पिलर भी आधे जमीन को छोड़ चुके हैं। मशीन की खुदाई व पानी के तेज बहाव से पिलर की मिट्टी बहने की वजह से यह सात अजूबों में यह आठवां अजूबा साबित हो रहा है। नहर विभाग के अधिकारियों को इसकी कई बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी भी दी गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपनी नींद से जागने को राजी नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह नहर विभाग की लापरवाही रही तो एक बड़ा हादसा होने में देर नहीं है।

 

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी- क्षेत्र के अंतर्गत बिझौरा में बना पानी के टंकी से क्षेत्र के विभिन्न गांवों को पानी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन इसमें भी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है। सरकार भले ही अधिकारियों पर नकेल कसने की बात कर रही हो। लेकिन अधिकारी अपने ही मन की कर रहे हैं। जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। जहां एक तरफ गर्मी में मानव सहित पशु पक्षियों के लिए पानी के संकट छाए रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ विभाग की लापरवाही के चलते हजारों गैलन पानी रोज बर्बाद हो रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भवानीपुर रजबहा पर बना पुल के बगल से जल निगम की पाइप लाइन गोपालपुर सहित अन्य गांव के लिए गई हुई है जो रास्ते में ही कई जगह पर लीकेज है।लगभग 30 फीट पाइप में तीन से चार जगह पर लीकेज है जहां से प्रतिदिन हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है जानकारी के बाद भी जल निगम के अधिकारी अंजान बने बैठे हैं।

Click