-बना फ़्लाइओवर लेकिन अब भी रोजाना लगता है जाम
वाराणासी: रोहनियां/ राजातालाब (12/01/2021) के निवासी और यहां से रोजाना गुजरने वाले इन दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इस समस्या का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि यहां पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनने के बाद भी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। लोगों का कहना है कि यहां पर ट्रैफिक जाम की प्रमुख वजह राजातालाब सब्ज़ी मंडी में पड़ोसी राज्यों से आने वाले ट्रक हैं जो बेतरतीब तरीके से कहीं भी पार्क कर देते हैं। इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण भी जाम की प्रमुख समस्याओं में से एक है।
इस जाम की वजह से आस-पास के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं।
जिनमें राजातालाब सब्ज़ी मंडी से मोहनसराय, भीखारीपुर, जंसा, जक्खिनी, जमुआ जाने वाला मार्ग, राजातालाब चौराहा जंसा मोड़ के सामने अंडरपास व पुरानी पुलिस चौकी राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग वाया रानी बाज़ार रेलवे क्रासिंग प्रमुख हैं। इन जगहों पर सुबह-शाम ही नहीं बल्कि दिन के समय भी जाम की समस्या बनी रहती है। जाम के कारण लोग ब्लाक तहसील, बैंक व स्टेशन भी समय से नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही राजातालाब सब्ज़ी मंडी के गेट के बाहर भी अतिक्रमण की समस्या है। सालों से अतिक्रमण के कारण भी यहां पर जाम लगा रहता है। कभी-कभी समस्या और गंभीर बन जाती है। वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यातायात पुलिस भी मूक दर्शक बन जाती है, वहीं जाम के कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है। प्रयागराज, विन्ध्याचल, मिर्ज़ापुर, भदोही आदि जगहों से आने जाने वाले यात्रियों को कई बार जाम की वजह से परेशानी होती है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने उक्त की समस्या से निजात पाने के लिए आला अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ समस्या जस की तस बनी हुई है और बड़ी अनहोनी के तरफ इशारा कर रहा है लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी