जाम की समस्या को लेकर यूपीआईए के अध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा पत्र

13

लालगंज (रायबरेली) , कस्बे में भीषण जाम की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश्व सिंह ने जिला उद्योग उपायुक्त को पत्र सौंपा है। पत्र में बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने क्षतिग्रस्त रेलवे ओवर ब्रिज के कारण कस्बे में लगने वाले जाम से उद्योग बंधुओं और आमजन को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को आगामी बृहस्पतिवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया है। रोहिताश्व सिंह तूफानी ने बताया कि बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग 232 पर बने रेलवे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के कारण जनपद और गैर जनपद के उद्यमियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर सहित अन्य जनपदों को आने जाने वाले भारी और निजी वाहन कस्बे के भीषण जाम में घंटों फंसे रहते हैं। बताया कि भीषण जाम के कारण आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रेल पहिया कारखाना व उसकी सहायक निर्माण इकाइयों के अलावा अन्य औद्योगिक इकाइयों के संचालन में असुविधा हो रही है। बाईपास पर बने ओवर ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के कारण मालवाहक वाहनों के साथ-साथ निजी और सार्वजनिक वाहनों को कस्बे की अतिक्रमण वाली सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं में अक्सर लोग जान गंवा बैठते हैं। पत्र में उपायुक्त के जरिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग  बंधुओं की होने वाली बैठक में नगर के अधिशासी अधिकारी, एनएचएआई के परियोजना निदेशक व पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को शामिल होने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट-  संदीप कुमार फिजा

Click