जिंदा भटक रहे… मृतक के खाते में जा रही दिव्यांग पेंशन

11

 

अरविन्द कुमार अग्रवाल
बेलाताल ( महोबा )
समाज कल्याण विभाग और विकलांग कल्याण विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते जिंदा लोग पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं जबकि मृतक के खाते में अभी भी पेंशन जा रही है .
विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत रंगोलिया बुजुर्ग के ग्राम रिखवाहा में जिस महिला की मृत्यु 4 वर्ष पहले हो चुकी है उसके खाते में दिव्यांग पेंशन बराबर जा रही है ।
16 सितम्बर को भी मृत दिव्यांग पेंशन धारक महिला राममूर्ति पत्नी हरिशरण के खाते में दिव्यांग पेंशन का 1500 रुपया क्रेडिट हुआ है .
दिव्यांग राममूर्ति का 4 वर्ष पहले निधन हो गया है . प्रावधानों के तहत राममूर्ति की पेंशन बंद हो जानी चाहिए थी . लेकिन विभाग में ऐसे मामले अभी भी देखे जा रहे हैं .
आए दिन सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग व्यक्ति पेंशन के लिए भटकते हुए घूम रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है और जो मृत हो चुके हैं उनके खाते में पेंशन डाली जा रही है इसके जिम्मेदार अधिकारी भी उदासीनता बरत रहे हैं ।अधिकारी अभी तक यह सर्वे नहीं करा पाए हैं कि जिले में कितने पेंशनधारक मृत हो चुके हैं . एवं कितने खातों में पेंशन बंद कराई गई है ।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार यादव का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है क्योंकि अभी तक किसी ने भी इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है . अब मुझे यह ज्ञात हुआ है कि ऐसा मामला रिखवाहा गांव में है तो इसकी जांच करा कर दिव्यांग पेंशन को रोकने की कार्यवाही की जाएगी .
दूसरी ओर बेलाताल के करारीपुरा की भगवत चार साल से अपनी वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रही है . उसके खाते में 2016 से पेंशन नहीं आई है . वह दफ्तर के चक्कर काट काटकर परेशान हो चुकी है . लेकिन उसका पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है .

Click