जिनको खुद को जोड़ना नहीं आता वह भारत को क्या जोड़ेंगे – दिनेश प्रताप सिंह

24

रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डलमऊ तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसभा के माध्यम से लोगों को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां बताई करकसा गांव में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर चुटकी ली और कहां जिन्हें खुद को जोड़ना नहीं आता वह भारत जोड़ने के लिए तैयार हैं।

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने गरीबों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा करकसा गांव में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को छत मुहैया कराई जा रही है।

वृद्धावस्था पेंशन ,शादी अनुदान ,एवं अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा है ग्राम पंचायत आम्बा में लगभग 11 लाख की लागत से बने हुए मिनी स्टेडियम एवं करकसा गांव में 10 लाख की लागत से बने जिम का लोकार्पण भी किया और जाते समय साथ मे मंत्री जी ने कहा काशीपुर में बनी हुई औघड़ कुटी में बाउंड्रीवाल, सुंदरीकरण करवाया जाएगा व करकसा ग्राम में भी मिनी स्टेडियम बनवाया जाएगा।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे रहे राज्यमंत्री ने वृद्धजनों एवं महिलाओं को कंबल का वितरण भी किया इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल ,भाजपा नेता जेपी सिंह जिला मंत्री राधेश्याम पाल ग्राम प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह आम्बा ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • विमल मौर्य
Click