जिलाधिकारी ने अधिकारियों / कर्मचारियों को ‘सद्भावना दिवस’ पर एकता की दिलाई शपथ

13

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत, हमीरपुर

हमीरपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज 20 अगस्त को जनपद में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों,भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है ।

इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अधिकारियों / कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई।

Click