शिविर में 130 मरीजों की जांच और हुआ उपचार
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 130 मरीजों का नेत्र परीक्षण करके निशुल्क दवा वितरित की गई। और लगभग दो दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए अयोध्या फेंको सेंटर एंबुलेंस की सहायता से ले जाया गया। तारुन विकासखंड क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय रामदास पुर में शुक्रवार को आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉ राजेश पाठक, डॉक्टर संजय सिंह ने अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ शिविर में मौजूद रहे और उन्होंने शिविर में आए मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर के आयोजक जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होने से क्षेत्र के गरीबों को काफी सुविधा मिल रही है। क्षेत्र में आगे भी इस तरह का आयोजन कराया जाएगा। शिविर में बृजेश कुमार, प्रधान गया प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन जलवंशी, पवन निषाद, दीपू कोरी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे और शिविर को संचालित करने में सहयोग किया।
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
Click