रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:–आज बचपन प्ले स्कूल कालूकुआँ में जिला फुटबॉल एवं क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से दिवंगत अध्यक्ष विनोद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । ज्ञात को कि विनोद यादव का निधन अप्रैल माह में हो गया था, उस दौरान कोविड लॉकडाउन होने के कारण तमाम खेल प्रशासक एवं खेल प्रेमी उनको श्रद्धाजंलि नहीं दे सके थे । इसलिए आज यह श्रद्धांजलि सभा पूरे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित हुई। बचपन स्कूल प्रांगण में उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियों , खेल प्रशासकों एवं तमाम खेल प्रेमियों ने विनोद यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । अति वरिष्ठ खिलाडी कैलाश मेहरा ने कहा विनोद यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं खेल के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे , डी आर एकेडमी के चेयरमैन मौली भारद्वाज ने कहा कि विनोद यादव के निधन से बाँदा खेल जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है , वह एक टीम वर्क में विश्वास रखने वाले एवं सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व थे । वरिष्ठ क्रिकेटर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि विनोद यादव खेल के लिए प्रतिबद्ध व्यक्तित्व थे सभी के साथ उनका व्यवहार मैत्रीपूर्ण था । महेश साहिल ने भी विनोद जी के निधन को खेल जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया । वरिष्ठ क्रिकेटर एवं क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ़ ज़मा ने विनोद यादव के खेल विकास में किये गए तमाम कार्यों को गिनाया और कहा कि उनके कार्यों से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता एवं सचिव कौशल त्रिपाठी उत्तर प्रदेश और जिला फुटबॉल संघ की तरफ से विनोद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की । सचिव कौशल त्रिपाठी ने बताया कि विनोद यादव न केवल खेल बल्कि समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे , उनकी रचनात्मक और खेल के विकास के लिए समर्पण सदैव प्रेरणादायक रहेगा। तथा कोविड काल के उपरांत उनकी याद में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन होगा । श्रद्धाजंलि सभा का समापन पौधा रोपण एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर के किया गया। इस दौरान समस्त परिवारीजन , क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी , अति वरिष्ठ ख़िलाडी कैलाश मेहरा, अनिल अवस्थी , चंद्रमौली भारद्वाज , मनोज मिश्रा, शिव प्रताप सिंह , पुलकित त्रिपाठी , जितेंद्र यादव , रवि धुरिया , विष्णु एवं तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।