महोबा , कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला समन्वयक समिति की बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा की गई तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे पी.एम.ई.जी.पी. , पी.एम.एफ.एम.ई., मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं का लाभ अमजान तक पहुंचाने एवं लक्ष्य प्राप्ति पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी बैंकों को सहभागिता एवं चिन्हित योजनाओं जैस अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना आदि का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा लाभार्थियों के आधार लिंक तथा स्वयं सहायता समूह और आरसेटी से प्रतिक्षित लाभार्थी के क्रेडिट लेके्ज हेतु बैंकों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के ए.जी. एम. अनिल कुमार मिश्र, नावार्ड के डी.डी.एम.हरिओम सोनी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सरोज कुमार, उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी सभी स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की ली जानकारी
Click