रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
डीएम ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
बांदा। जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जांच के बाद 255 मरीज एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा कोरोना के नए संक्रमित रोगी मंडल कारागार और जिला अस्पताल में मिले। डीएम ने सभी स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर जिले के लिए काफी खतरनाक साबित होती जा रही है। साथ ही कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में भी काफी तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम आनंद कुमार सिंह व सीएमओ डा.एनडी शर्मा प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों को अधिक से अधिक चैकसी व सर्तकता बरतने का निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को जांच के बाद आई रिपोर्ट में 255 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें मंडल कारागार में 42, जिला अस्पताल में 16, इंदिरा नगर में 13, सिविल लाइन व अलीगंज में 8-8, मेडिकल कालेज व कटरा में 6-6, कालू कुआं में 5, स्वराज कालोनी में 4, छोटी बाजार व बिजलीखेड़ा में 3-3, बाबूलाल चैराहा, डीएम कालोनी, आवास विकास, सर्वोदय नगर, तिंदवारी रोड व गंगा नगर में 2-2 और बन्योटा, सब्जी मंडी, खूंटी चैराहा, अतर्रा चुंगी चैराहा, खुटला, दुर्गा बाजार, पुलिस लाइन, क्योटरा, कैलाशपुरी, तुलसी नगर, आरएसएस कार्यालय, अतर्रा चुंगी, आजाद नगर, खिन्नी नाका, रामलीला मैदान, गायत्री नगर, रेलवे स्टेशन, मंडी समिति, शंभू नगर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला। इसी तरह बिसंडा में 21, बबेरू में 17, नरैनी व अतर्रा में 6-6, कोर्रही व लड़ाका पुरवा में 4-4, खैरेई व कनवारा में 3-3, खैराडा, सिक्स लेन घूरी व चित्रकूट में 2-2 तथा बड़ोखर बुजुर्ग, छनेहरा लालपुर, पपरेंदा, गुसियारी, पैलानी, तिंदवारी, करहिया, तिंदवारा, चैसड़, जसपुरा, कमासिन, गौरीखुर्द, गिरवां, भूरागढ़, जमालपुर, शुकुल कुआं, बेंदा, मरका, कमासिन, रामगुलाम का पुरवा, जौरही, मवई बुजुर्ग, फतेहगंज, खुरहंड, इमिलिहा में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला।
बांदा में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 255 मिले नए संक्रमितमंडल कारागार में 42 और अस्पताल में 16 रोगी मिले
Click