●कोविड वैक्सीनेशन हेतु डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न ।
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा—कोविड वैक्सीनेशन हेतु डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमे शासन के निर्देशानुसार माह जुलाई में आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान के विषय पर विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि क्लस्टर बनाकर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। जिसके लिये माइक्रोप्लानिंग तैयार करने हेतु दिशा निर्देशों के अनुसार ग्रामों के क्लस्टर बनाये जायेगें। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि शासनादेश के अनुसार क्लस्टर बनाया जाये तथा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठक कल्स्टर तैयार करें।
बैठक में उपस्थित डब्लू0एच0ओ0 के एस0आर0सी0 द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से रूप रेखा बतायी गयी। इसके लिये मोबिलाइजेशन टीमों द्वारा पहले तीन दिन ग्रामों में वैक्सीनेशन हेतु मोबिलाइजेशन का कार्य किया जायेगा। इसके पश्चात वैक्सीनेशन टीमों द्वारा क्लस्टर में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। एक क्लस्टर में 2 से 3 दिनों में वैक्सीनेशन का कार्य समाप्त होने के उपरान्त टीमें दूसरे क्लस्टर में वैक्सीनेशन का कार्य करेगी।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लेखपाल, सचिव, आंगनबाड़ी, आशा सहित फील्ड वर्कर ग्रामों में लोगों को वैक्सीनेशन कराये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि रूट चार्ट एवं कोविड वैक्सीनेशन अभियान से सम्बन्धित माइक्रोप्लान शीघ्र तैयार किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नाममि गंगे) एम0पी0सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चैहान, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा, डिप्टी कमिश्नर के0के0पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एम0सी0 पाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एन0 प्रसाद, समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0, वी0सी0सी0एम0 यू0एन0डी0पी0, व्यापार मण्डल के सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।