प्रतापगढ़। जिले के मांधाता कोतवाली के सामने स्थित शांतनु महाराज की तपोस्थली संकटमोचन हनुमान मंदिर पर श्रद्धालु भक्ति में डूब गए मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करके सुख-शांति की कामना की हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों के दर्शन के लिए पहुंचने का क्रम शुरू हो गया भक्तों ने मंगल मूर्ति से मंगलमय जीवन की कामना की वहीं वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा के तत्वावधान में बड़े मंगल के शुभ अवसर पर व भीषण गर्मी से राहत के लिए शरबत वितरण का आयोजन किया गया जहां आने जाने वाले राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया इस शुभावसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह (बबऊ), प्रधान पति दीपू सिंह, प्रधान मांधाता हरिराम मोदनवाल स्वास्थ्य केंद्र मांधाता डॉ सुरेश यादव, हनुमान मंदिर पुजारी नंदलाल, पत्रकार शिव कुमार शास्त्री, पत्रकार अतुल यादव, पत्रकार अमित सिंह, जन्मेजय सिंह, जीतलाल मौर्य, मोनू मौर्य, बृजनंदन मौर्य, बबलू मौर्य प्रभात दुबे, संजय विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध अशफाक अहमद, बी डी सी साकिर लाल प्रताप मेराज राकेश सिंह पवन दूबे वीरेंद्र पाल, प्रदीप पाल, पत्रकार गुलाब चंद्र गौतम, रामबरन सरोज, पुलिस बिभाग के अलावा आने जाने वाले मुसाफिर आदि लोग उपस्थित रहे रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
ज्येष्ठ के तृतीय बड़े मंगल पर शरबत वितरण
Click