जैतपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 72 जोड़ों ने दांपत्य जीवन को साथ निभाने की कसम ली तथा सात फेरे लिए

10

कस्बा जैतपुर के ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन क्षेत्र पंचायत द्वारा किया गया शादी में 72 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ दांपत्य जीवन साथ निभाने की शपथ ली और सम्मेलन में हजारों लोग दांपत्य जीवन के साक्षी बने सभी जोड़ों को सुख में जीवन व्यतीत करने का शुभाशीष दिया जोड़ों में संगीता उदयभान,दामिनी महेश,संजू सुनील,रीना राहुल,आशा सुमित,रामकुमारी पूरन,रोशनीदेवी अमरपाल,जयंती अखिलेश,गीता आकाश अनुरागी सहित 72 जोड़ों ने सात फेरे लगाए इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरखारी विधायक डॉ ब्रजभूषण राजपूत ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया तथा कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गरीबों की बेटियों की शादी की चिंता है प्रदेश में दहेज रहित शादियां सामूहिक विवाह में की जा रही हैं शादी से दहेज प्रथा जैसी कुरीति से बचाया जा रहा है तथा गरीब परिवार आर्थिक संकट से भी बच रहा है। ब्लॉक प्रमुख जैतपुर संदीप राजपूत ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस मौके पर ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत,मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष अजनर पवन राजपूत,विक्की शिवहरे,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विपिन तिवारी, राम भरोसी रैकवार,अनिल शर्मा, महेंद्र राजपूत,जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद नायक,कुलपहाड़ नगर के चेयरमैन वैभव अरजरिया,भगवानचरण ,रामस्वरूप श्रीवास,खंड विकास अधिकारी जैतपुर मूलचंद्र सिंह,समाज कल्याण अधिकारी महोबा अभय कुमार सिंह, आमिर खान सचिव, ब्रजेश सचिव, अनस मतीन सचिव तकनीकी सहायक सूरज यादव सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व ब्लॉक कर्मचारी ग्राम प्रधान मौजूद रहे। मंच कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राजपूत द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click