महोबा , जिले में महिला टप्पेबाजों ने एक सर्राफ दुकान से सोने के आभूषण पार कर दिए। संदेह होने पर जब सर्राफा व्यापारी ने सख्ती से पूछताछ की तो आभूषण महिलाओं के पास मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है। गौरतलब हो की सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी करने दुकान में गई महिला टप्पेबाजों ने 71,392 की लागत के सोने के आभूषण पार कर दिए और सर्राफा व्यापारी को भनक भी नहीं लगी। बाद में सामान का मिलान करने पर व्यापारी को संदेह होने पर महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की तो महिलाओं के पास से पार किए गए सोने के आभूषण बरामद हुए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला टप्पेबाजों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार को महोबा मुख्यालय स्थित सर्राफा बाजार में महिला टप्पेबाजों ने सर्राफा दुकान को निशाना बनाते हुए सोने के दो पैंडेल पार कर दिए। सर्राफा व्यापारी राकेश कुमार सोनी ने बताया कि दुकान में तीन महिलाएं आईं और सोने के आभूषण खरीदने के लिए पैंडेल दिखाने की बात कहने लगीं। पैंडेल दिखाने के बाद और आभूषण दिखाने की बात कही। इसके बाद दो और महिलाएं आईं और चांदी के बिछिया खरीदने की बात कहने लगीं। महिलाओं को बिछिया दिखाने के दौरान सोने के आभूषण देख रहीं महिला टप्पेबाजों ने सोने के दो पैंडेल, जिसकी लगभग कीमत 71,392 है पार कर दिए और जल्द से दुकान से वापस जाने की जुगत भिड़ाने लगीं। संदेह होने पर डिब्बा की तौल की तो डिब्बा का वजन लगभग 9.5 ग्राम कम निकला।
जिसके बाद महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की तो एक महिला के पास से एक पैंडेल नीचे गिर गया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।महिलाएं पुलिस को कर रहीं गुमराह सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की महिला दारोगा ने पांचों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की। पुलिस ने पांचों महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। दिन-दहाड़े टप्पेबाजी की घटना से सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा से पूरा घटनाक्रम समझने का प्रयास कर रही है। महिलाएं नाम पता पूछने पर बदल-बदल कर जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने का काम कर रही हैं।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
ज्वेलरी खरीदने आईं महिलाएं, पार कर दिए 71 हजार से ज्यादा के सोने के आभूषण
Click