झाड़ियों के बीच रोता बिलखता मिला नवजात

33

चौकी प्रभारी रोशन गुप्ता व हमराही शैलेश दुबे ने अस्पताल भिजवाकर बचाई नवजात शिशु की जान

बाँदा–सोशल मीडिया पर लोगों का मदर्स-डे का खुमार उतरा भी नहीं था कि आज सोमवार को बांदा में एक नवजात बच्चा झाड़ियों में लावारिश हालत में पड़ा मिला। धूप तेज थी, बच्चे बुरी तरह से रोता-बिलखता तड़प रहा था। उसके रोने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान गया। आसपास की महिलाओं ने दौड़कर बच्चे को उठाया और पहले गमछे में लपेटा और फिर वहां से बाहर लेकर आईं। गनीमत रही कि कोई जंगली जानवर या कुत्ता बच्चे के पास नहीं पहुंचा था।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर अतर्रा चुंगी चौकी प्रभारी रोशन गुप्ता सहयोगियों शैलेंद्र दुबे के साथ मौके पर पहुंचे। महिला पुलिस के सहयोग से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।बताते हैं कि जिस जगह से बच्चे को उठाया गया है, वहां तेज धूप में आम आदमी का खड़ा होना मुश्किल था। ऐसे में बच्चे के लिए उसकी जान पर बन आ सकती थी। फिर भी ईश्वर की कृपा से बच्चा स्वस्थ है। लोगों ने बच्चे के स्वस्थ होने पर राहत की सांस ली। वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए उनकी भी प्रशंसा की।फिलहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है। यह घटनाक्रम सोमवार दोपहर बाद का है, और बच्चा अतर्रा रोड पर राजाराम बगिया के पास लावारिश पड़ा था।

Click