टप्पेबाजों ने डिग्गी का ताला तोड़ा, करतूत सीसीटीवी कैमरे मे कैद

11

रिपोर्ट – सन्दीप फ़िज़ा

लालगंज (रायबरेली) – कस्बे में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिग्गी का ताला तोड़कर टप्पे बाजो ने ₹10000 और डिग्गी में संबंधित कागज पार कर दिए जिसकी शिकायत पीड़ित ने लालगंज कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में टप्पे बाज की सारी करतूत कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है पीड़ित निवासी भीरा गोविंदपुर धीरज कुमार बैंक से रुपए निकाल कर गाड़ी की डिग्गी में रख दिए थे और किसी काम से बैंक में दोबारा गए वापस आने पर डिग्गी का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद उनके होश उड़ गए वही लालगंज इस्पेक्टर राजकुमार पांडे ने बताया मामला संज्ञान में आया है, सीसीटीवी के आधार पर टप्पे बाजो की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Click