ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

6

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
कालिंजर नर्सरी के पास हुई दुर्घटना, पकड़ा गया चालक
इटवां गांव से निमंत्रण के बाद घर जा रहे थे चाचा-भतीजे ।

बांदा। निमंत्रण में शामिल होने के बाद बाइक में सवार होकर घर जाते समय कालिंजर नर्सरी के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाचा को खरोच तक नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है, जबकि गिरवां थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मप्र के पन्ना जिला के धर्मपुर थानांतर्गत कीरतपुर गांव निवासी पारस प्रजापति (18) पुत्र देवराज अपने चाचा जीतराज के साथ बाइक में बैठकर इटवां गांव निमंत्रण में गया था। निमंत्रण में शामिल होने के बाद चाचा और भतीजे बाइक में सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी कालिंजर नर्सरी के पास चाचा जीतराज को लघुशंका लगी। इस पर बाइक किनारे खड़ी कर दी गई। जीतराज लघुशंका के लिए चला गया जबकि पारस बाइक में ही बैठा रहा। पीछे से आ रहे गेहूं भरे ट्रक ने पारस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पारस की मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि सूचना पाकर गिरवां थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मालुम हो कि पारस कक्षा नौ में पढ़ता था और पिता के साथ खेती-किसानी करता था। इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Click