ट्रेन में एक साल के बच्चे के फुल टिकट पर सरकार का जवाब

531

सरकार ने बताया, ये गुमराह करने वाली खबर

क्या है पूरा सच: पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया- दावा है कि रेलवे के यात्रियों को अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट खरीदना होगा। यह दावा गुमराह करता है।

पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक भारतीय रेलवे की ओर से दी जाने वाली यह वैकल्पिक व्यवस्था है। रेलवे टिकट खरीदने और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बर्थ बुक करने के लिए यह विकल्प देता है।

इसका मतलब ये है कि आपको मन है, बच्चा के लिए अलग से बर्थ चाहिए, तो इस विकल्प के तहत टिकट ले सकते हैं। यह अनिवार्य नहीं है। अगर बर्थ सीट नहीं है तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा की अनुमति है।

  • अनुज मौर्य
Click