महराजगंज रायबरेली , जहां आजादी के 75 वर्ष होने पर देश अमृतकाल मना रहा वहीं डाकघर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा। अव्यवस्थाओ के शिकार इस डाकघर में लगे समस्याओं के अंबार का ना तो आदि नजर आता है और ना ही अंत।
बताते चले की कस्बे के बछरावां रोड पर 1913 में स्थापित डाकघर की दुर्दशा सरकारी उपेक्षा की शिकार है। जहां दो वर्ष से डाकघर की पश्चिमी छोर की बाउंड्रीवाल पूरी तरह धराशायी है तो वहीं तीन वर्षों से जनरेटर खराब पड़ा जंग खा रहा। हद तो तब हो गयी जब गुरुवार को पैसों का भुगतान ना होने पर ठेकेदार रामेंद्र मिश्रा द्वारा डाकघर में लगाए गए दो बैटरी व इनवर्टर को उठा लिया गया।
जिसके चलते शुक्रवार को लाईट चली जाने के बाद कर्मचारियों को अंधेरे में कार्य करते देखा गया तो वहीं जमा निकासी, आधार कार्ड, नया ख़ाता, रजिस्ट्री बुकिंग, बिजली बिलिंग सहित अधिकतर कार्य बाधित रहा। जिसके चलते अधिकतर लोगो को वापस लौटना पड़ा।जिससे डाकघर में व्याप्त समस्याओं की अनदेखी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा।
मामले में कार्यकारी उपडाकपाल राम मिलन ने बताया की कई बार डाकघर की समस्याओं से उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत कराया गया। वहीं डाक अधीक्षक आर के अवस्थी ने बताया की विभाग द्वारा जल्द बैट्री व इनवर्टर लगवाया जाएगा तथा जनरेटर भी ठीक कराया जाएगा, बाउंड्रीवाल के लिए विभाग को अवगत कराया गया है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
डाकघर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा
Click