महोबा , माध्यमिक विद्यालयों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डायट प्राचार्य संतोष कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 34 प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी मनीष केसरवानी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी मनीष केसरवानी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 2 से 6 जनवरी तक चलेगा।
इसका उद्देश्य विद्यालयों में नेतृत्व एवं प्रबंधन सुनियोजित तरीके से स्थापित कर छात्रों एवं विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ को प्रेरित कर शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम संदर्भदाता भानु प्रताप राजकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय माध्यमिक इण्टर कॉलेज कनकुआ, जागेश्वर प्रसाद प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल कुलकुआं डायट प्रवक्ता राजू सरोज,आशुतोष कुमार, जयराम कुटार सहित प्रतिभागी प्रधानाचार्य, व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
डायट चरखारी में प्रधानाध्यापको के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
Click