डायलिसिस न हो पाने के कारण लाॅकडाउन ने ले ली नौरीन की जान

24

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। लाॅकडाउन गंभीर रूप से बीमारों पर बहुत भारी पड रहा है। किडनी फेल्योर के कारण डायलिसिस पर चल रही एक विवाहिता को एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण उसने उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया।

नगर के बेलाताल रोड निवासी कुज्जू मैकेनिक की २६ , वर्षीय पत्नी ने बुधवार तडके जब पूरा घर सहरी की तैयारी कर रहा था डायलिसिस के अभाव में दम तोड़ दिया। नौरीन खातून की दोनों किडनी फेल हो चुकी थीं एवं उसका झांसी में नियमित रूप से डायलिसिस चल रहा था। लाॅकडाउन के कारण कोई एम्बुलेंस झांसी जाने को तैयार नहीं हुई क्योंकि झांसी में कोरोना पाजीटिव निकलने के कारण शहर को सीज कर दिया गया है। डायलिसिस न हो पाने के कारण नौरीन की हालत लगातार बिगड़ती गई और आखिरकार उसने सुबह दम तोड़ दिया। नौरीन के दो छोटे बच्चे हैं।

Click