*विशाल भंडारे का आयोजन भक्तों ने छका प्रसाद*
सरेनी(रायबरेली)!थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम डिघिया में मंगलवार को बजरंग बली की मूर्ति की स्थापना की गई!वहीं स्थापना के पूर्व गाजे बाजे व डीजे के साथ गेगासो क्रासिंग से वाया चक चोरहिया होते हुए गंगा तट के किनारे माता संकटा धाम तक भक्तों के हुजूम के साथ कलश यात्रा निकाली गई!वहीं इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया,जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया!बताते चलें कि मुरली देवी पत्नी राजाराम निवासिनी डिघिया द्वारा स्वयं की जमीन पर मंदिर का निर्माण करवाया गया और विधि विधान के साथ आचार्य राधे की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की गई!वहीं मंगलवार की देर शाम भजन व कीर्तन का जवाबी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया!
रिपोर्ट- संदीप कुमार मिश्रा