डीएम की पहल पर बेलाताल आई टीम

7

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन कर किया नापजोख

बेलाताल ( महोबा )
जिले को पर्यटन के मानचित्र पर लाने की जिलाधिकारी की पहल पर काम शुरु हो गया है .
रविवार को आवास विकास परिषद बांदा के अधिशासी अभियंता विकास गौतम के नेतृत्व में आई टीम ने बादल महल , ड्योढी महल , मस्तानी महल समेत कस्बे के तमाम ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के स्मारकों का स्थलीय निरीक्षण किया . टीम के सदस्यों ने इन स्मारकों व स्थलों की नापजोख भी की ताकि उसके आसपास का सौंदर्यीकरण कर उसको पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित किया जा सके .
अधिशाषी अभियंता के अनुसार वे सर्वे , स्टीमेट व संभावित सुझावों को जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा . टीम में मौजूद आर्किटेक्ट अशोक भार्गव इंदौर व प्रज्ञा भार्गव इंदौर सहित टीम में अन्य लोग मौजूद रहे .

Click