रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
बांदा—कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 37 चिकित्सालयों में पीएम केयर (द्वितीय फेज) के द्वारा पीएसए आक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद बांदा में जिला चिकित्सालय में पीएसए आक्सीजन प्लाण्ट स्थापित किये जाने हेतु नामित कार्यदायी संस्था डीआरडीओ द्वारा चिकित्सालय में भूमि का चयन करने के उपरान्त समतलीकरण का कार्य गया है। उक्त निर्माण कार्य का बुधवार को अपरान्ह जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूबी सिंह, कार्यदायी संस्था पीएनसी के प्रतिनिधि एचके सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाये तथा कार्य को गुणवत्तापूर्वक कराया जाये। कार्य दिये गये मानक के अनुरूप कराया जाये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कार्य की प्रगति का निरीक्षण करें।