ऊंचाहार, रायबरेली। एन. टी. पी. सी. ऊंचाहार स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में सी. बी. एस. सी.के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जी के साथ “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले कक्षा 10 कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार मिश्र जी के साथ साथ विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सी.आई.एस.एफ के असिस्टेंट कमांडर उपेंद्र सिंह सिरोही, इंस्पेक्टर समीर अहमद, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कांस्टेबल कपिल गौतम और लेडी कांस्टेबल वी.एम. त्रिपाठी उपस्थित रहे। परीक्षा पर चर्चा एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव से संबंधित सवालों का जवाब देते हैं
और एक जीवंत कार्यक्रम में छात्रों द्वारा अपनी अनूठी आकर्षक शैली में संबंधित क्षेत्रों को प्रस्तुत करते हैं ।परीक्षा पर चर्चा एक सार्वजनिक आंदोलन कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस कार्यक्रम में डी ए वी पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने प्रधानमंत्री जी से पर्यावरण के परिपेक्ष में एक प्रश्न पूछा, जिसकी बहुत सराहना हुई। कार्यक्रम में प्रतिभागिता के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री जी से पूछे गए सवालों के जवाब सुनकर बच्चे अति उत्साहित थे।बच्चों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरी तन्मयता के साथ सुना। प्रधानाचार्य डॉ. डी.के.मिश्र जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए, प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों एवम सुझावों को अपने व्यक्तित्व में अंगीकार करने प्रेरणा दी। श्री मिश्र जी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय भी बताए। इस कार्यक्रम में कोरोना को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट