पनवाड़ी , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को गठबंधन करना ही था तो कांग्रेस की बजाय किसी अच्छे दल से करते। जो राहुल गांधी खुद अपनी सीट के लिए जद्दोजहद में लगे हैं, उनसे सपा को क्या मिलेगा? कांग्रेस डूबता जहाज है। भारतीय परंपरा में उगते हुए सूरज को पूजने की परंपरा है, डूबते की नहीं। श्री यादव मंगलवार को पनवाड़ी में बीजेपी उम्मीदवार कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यादवों और ब्राम्हणों का रिश्ता पांच हजार साल पुराना है।
भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा के चावल खाकर उन्हें दो लोक का राज्य दिया। वहीं, भगवान परशुराम ने सुदर्शन चक्र देकर मुरलीधर गोपाल को उस कृष्ण में परिवर्तित किया जिन्होंने रणभूमि में अर्जुन को जीवन और मृत्यु के अठारह अध्यायों से परिचित कराया। अपने तय समय से ढाई घंटे विलंब से आए डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि साल 2014 का चुनाव आतंकवाद पर लगाम के लिए, 2019 का चुनाव धारा 370 और भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए लड़ा गया। इसी कड़ी में 2024 का चुनाव मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर के लिए होगा।
यादव के अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक, खजुराहो विधायक, महोबा विधायक, राठ विधायक और पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, चक्रपाणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी, पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने आगामी 20 तारीख को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
डूबते जहाज की सवारी कर रहे अखिलेश : मोहन यादव
Click