बाँदा— खाद्य पदार्थों में मिलावट के कारण शरीर मे तरह तरह की बीमारियां फैल रही है जिसको लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए आज आवास विकास कालोनी में निशुल्क कैल्सियम और विटामिन की जाँच के लिए कैम्प का आयोजन वरिष्ठ हड्डी रोग चिकित्सक डॉ टी0आर0 सरसैया के आवास पर एल्केम द्वारा किया गया । निशुल्क जाँच शिविर में लगभग 100 लोगो ने अपनी अपनी कैल्सियम और विटामिन की जाँच करवाई । जिनकी जाँच दिल्ली से आये धर्मेन्द्र ने की ।
शरीर मे मिलावटी खान पान के कारण शरीर मे तरह तरह की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है और लोगो को इसकी जानकारी तक नही मिल पाती है लोगो को अपने शरीर के जागरूक करने के लिए आज बाँदा जिला चिकित्सालय के सेवानिवृत्त वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ टी0आर0 सरसैया के आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर निशुल्क कैल्शियम और विटामिन की जाँच की गई जिसमें आज लगभग 100 लोगो ने कैम्प में आकर अपनी अपनी जाँच करवाई । उक्त जाँच एल्केम कम्पनी के द्वारा करवाया गया है । जिसमे लोगो की जाँच दिल्ली से आये धर्मेन्द्र ने की। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
डॉ. टीआर सरसैया ने लगवाया निशुल्क कैल्शियम और विटामिन जाँच कैम्प
Click